संयुक्त सेवा परीक्षा 13 अप्रैल को

संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी परीक्षा-(I) 2025 के साथ संयुक्त सेवा परीक्षा आगामी 13 अप्रैल को इंदौर के 14 उप केन्द्रों पर तीन सत्रों में आयोजित की जायेगी। परीक्षा का प्रथम सत्र सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरा सत्र दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक तथा तीसरा सत्र 4 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। उक्त परीक्षा में कुल 5 हजार 361 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा समन्वयक अधिकारी संभागायुक्त दीपक सिंह को इंदौर संभाग का दायित्व सौंपा है। प्रभारी परीक्षा अधिकारी उपायुक्त राजस्व सपना लोवंशी होंगी।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now