इंदौर-लखनऊ की एक फ्लाइट होगी बंद, सबसे शेयर करें जरूरी जानकारी

लखनऊ एयरपोर्ट पर 1 मार्च से रनवे की मरम्मत का काम शुरू होगा। यह काम 15 जुलाई तक चलेगा। इसके चलते लखनऊ एयरपोर्ट को 15 जुलाई तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बंद रखा जाएगा। इसके चलते इंदौर से लखनऊ के बीच चलने वाली एक उड़ान बंद हो जाएगी। लखनऊ एयरपोर्ट से चलने वाली 80 से अधिक उड़ानें इस फैसले से प्रभावित होगी।

इस रनवे की मरम्मत की सूचना एयरलाइंस को पहले ही दी गई थी। कंपनियों से इसका विरोध कर इस काम को इंदौर सहित दूसरे एयरपोर्ट की तरह रात में करने के लिए कहा था। लेकिन वहां के प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया। यहीं कारण है कि वहां से चलने वाली उड़ानों को रिशेडयूल किया जाएगा। लखनऊ एयरपोर्ट से रोजाना करीब 140 फ्लाइट्स संचालित होती हैं, लेकिन इस फैसले से कई उड़ानें प्रभावित होगी। इसके कारण जिन यात्रियों ने इन उड़ानों में बुकिंग कर ली है, उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

इंदौर से लखनऊ के लिए अभी दो उड़ानें संचालित होती है। लेकिन रनवे बंद रहने के कारण 30 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इंडिगो एक ही उड़ान संचालित करेगी। यह उड़ान (6ई-7422) शाम 4.10 बजे इंदौर से रवाना होगी और 6.10 पर लखनऊ पहुंचेगी, वहीं वापसी में सुबह 9.30 बजे लखनऊ से रवाना होगी और 11.35 पर इंदौर आएगी।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now