इंदौर में अब Chalo App के जरिए भी बनवा सकते हैं सिटी बस के पास

AICTSL ने रोजाना सिटी बस से सफर करने वालों के लिए सिटी बस पास बनवाने की प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अब AICTSL द्वारा संचालित Chalo App के माध्यम से भी सिटी बस के पास बनवाए जा सकते हैं।

पास बनवाने के लिए सबसे पहले आपको Chalo App डाउनलोड करके लॉगिन करना होगा। जनरल पास नॉर्मल चार्ज पर बन जाएंगे। वहीं यदि आपको स्टूडेंट पास बनवाना है तो उसके लिए छात्र जिस संस्थान से पढ़ाई कर रहे हैं, वहां का Bonafied Certificate लगाना होगा। सभी डॉक्यूमेंट्स जमा होने के बाद 24 घंटे के अंदर पास के लिए अप्रूवल मिल जाएगा। इसके बाद पेमेंट करना होगा और पास बन जाएगा।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now