इंदौर के किसानों से अपील, फसल बीमा करवाएं

जिले के कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत रबी मौसम 2024-25 में अधिसूचित फसलों का बीमा 31 दिसंबर तक करवा सकते हैं। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास इंदौर ने बताया कि शासन के निर्देश अनुसार बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।

कृषकगण निर्धारित तिथि तक संबंधित बैंको, सहकारी समिति, सीएससी सेंटर में अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं। रबी मौसम के लिए प्रीमियम राशि स्कूल ऑफ फायनेंस का 1.5 प्रतिशत देय है। अऋणी/डिफॉल्टर कृषक अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा संबंधित बैंक शाखा एवं लोकसेवा केंद्र के माध्यम से करवा सकते हैं। ऋणी कृषकों का बीमा संबंधित बैंक के माध्यम से किया जायेगा। रबी मौसम में पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं सिंचित, गेहूँ असिंचित, चना फसलों को अधिसूचित किया गया है। रबी गेहूं सिंचित फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 675 रूपये, गेहूं असिंचित के लिए 367 रूपये, चना फसल हेतु प्रति हेक्टेयर 600 रूपये प्रीमियम किसानों को देय होगा। अधिक जानकारी के लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले से संपर्क कर कृषक अपनी फसल का बीमा करा सकते हैं।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now