इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल में मात्र 263 रु में हो सकेगा डायलिसिस

इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल को बेंगलुरु की एक संस्था ने 10 डायलिसिस मशीनें दान दी हैं। इसके साथ ही यहां डायलिसिस के लिए अब कुल 19 मशीनें हो गई हैं।

मशीन, बेड की उपलब्धता होने से अस्पताल प्रबंधन ने वार्ड-29 को डायलिसिस के लिए ही बना दिया है। अब हर दिन 20 के बजाय 40 मरीज डायलिसिस करवा सकेंगे। इससे एमवाय में आने वाले किडनी के मरीजों को बड़ी राहत होगी।

इसके लिए शुल्क सिर्फ 263 रुपए देना होगा। निजी अस्पताल में इसके करीब 1500 से 2 हजार रुपए लगते हैं। एमवायएच में सस्ते इलाज के लिए किडनी मरीज आते तो थे, लेकिन मशीनें सिर्फ 6 ही काम कर रही थी। जो 9 मशीनें थी, उनमें से तीन का उपयोग सिर्फ इसलिए नहीं हो रहा था कि बेड कम उपलब्ध थे। अब मशीनें नई मिली है तो प्रबंधन ने सारी व्यवस्थाएं जुटाई हैं और पूरा वार्ड ही डायलिसिस मरीजों के लिए कर दिया है।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now