60 वर्षीय शकुन धीमान निवासी संजीवनी नगर के बहु बेटे और इनके पति का कोरोना काल में निधन हो गया था। इनका एक पोता, दो पोती है। छोटा सी नौकरी करके दादी जी तीनों बच्चों का पालन पोषण कर रही थी। पर कही ना कहीं बच्चें शिक्षा से वंचित थे। पढ़ी लिखी ना होने के कारण शकुन जी सरकार की किसी योजना का लाभ उठाने में भी सक्षम नहीं थी।
इंदौर हेल्प सर्विस संस्था को मदद के लिए इनका कॉल आया। संस्था द्वारा इनके तीनों बच्चों का बाल आशीर्वाद योजना में मई 2023 में फॉर्म फिल करवाया गया। जब तक इन बच्चों को सरकार द्वारा सहायता नहीं मिली तब तक इन बच्चों की पढ़ाई का खर्च हमारी सहयोगी संस्था बस्ती फाउंडेशन द्वारा किया गया। फॉर्म भरने के एक साल बाद तीनों बच्चों को बाल आशीर्वाद योजना के तहत 4000 रुपए की राशि प्राप्त हो रही हैं। जिससे वह बच्चे पास के ही प्राइवेट स्कूल में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं और अन्य खर्च भी वहन कर रहे है।