युवाओं को मिलेंगे महीने के 5 हजार, इस योजना में करें आवेदन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर तकनीकी रूप से शिक्षित और प्रशिक्षित युवाओं के करियर को नयी और ऊँची उड़ान मिलने जा रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना प्रारंभ की गई है। योजना के अंतर्गत युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में इंटर्नशिप की व्यवस्था की गई है। इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को स्टायफंड भी मिलेगा। इच्छुक युवाओं से 12 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किये गये है।

बताया गया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत चयनित युवाओं को 5 हजार रुपये प्रतिमाह और 6 हजार रुपये स्टायफंड मिलेगा। चयनित युवाओं का बीमा कवर भी है। यह योजना 21 वर्ष से 24 वर्ष तक के युवाओं के लिए है। इसके लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आईटीआई, पॉलिटेक्निक अथवा स्नातक उतीर्ण युवा अपना पंजीयन करा सकते हैं। यह पंजीयन https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर कराया जा सकता है।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now