जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू कर दी है। ऐसे में इच्छुक छात्रों के अभिभावक और माता-पिता NVS की आधिकारिक वेबसाइट से JNV कक्षा 6वीं (2025-26) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है।
कौन कर सकता है आवेदन
✅ 5वीं कक्षा में पढ़ रहे ऐसे छात्र जिनका जन्म 1.05.2013 से लेकर 31.07.2016 के बीच हुआ हो।
✅ सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त या अन्य मान्यता प्राप्त स्कूलों से शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में पढ़ने वाले छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
✅ छात्र जिस जिले के नवोदय विद्यालय में प्रवेश चाह रहे हैं, उसी जिले के स्कूल में वे 5वीं कक्षा में पढ़ रहे हों।
✅ कोई भी छात्र दूसरी बार प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
ऐसे करें आवेदन
◼️ नवोदय विद्यालय की आधिकारिक साइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर जाएं।
◼️ Click here for Class VI Registration 2025 लिंक पर क्लिक करें।
◼️ एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
◼️ आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
◼️ सब्मिट पर क्लिक करें।
आवेदन के दौरान निम्न डॉक्यूमेंट्स की जेपीजी फॉर्मेट की 10 केबी से 100 केबी साइज की फोटो अपलोड करने होंगी। 👇🏻
फोटोग्राफ, अभिभावकों के हस्ताक्षर, विद्यार्थी के हस्ताक्षर, आधार कार्ड की डिटेल्स। ध्यान रहे कि सर्टिफिकेट विद्यार्थी की डिटेल्स के साथ हेडमास्टर से वेरिफाइ किया हो।
नवोदय विद्यालय में बच्चों को मिलने वाले लाभ एवं सुविधाएं
जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध हैं तथा मेधावी छात्रों को कक्षा VI से XII तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं। कक्षा IX से XII तक के छात्रों से 600/- रुपये प्रतिमाह की दर से विद्यालय विकास निधि के रूप में न्यूनतम शुल्क लिया जाता है। अनुसूचित जाति/ जनजाति श्रेणी, लड़कियों और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के छात्रों से यह शुल्क नहीं लिया जाता है। सरकारी कर्मचारियों के बच्चों से विद्यालय विकास निधि के रूप में 1500/- रुपये प्रति माह प्रति छात्र की दर से शुल्क लिया जाता है।
छात्रों को मिलती हैं ये सुविधाएं :
1. शिक्षा
2. आवासीय सुविधा
3. भोजन की सुविधा
4. वर्दी
5. पाठ्य पुस्तकें
6. लेखन सामग्री जैसे – कलम, पेन्सिल, रबड़, स्केल, ज्यामिती बॉक्स, नोट बुक्स, स्कूल बैग
7. दैनिक प्रयोग की सामग्री (नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, टूथ पेस्ट, टूथ ब्रश, शू-पालिश, केश तेल, कपड़ों की धुलाई एवं इस्त्री, लड़कियों के लिए सैनीटरी नैपकिन)
8. जवाहर नवोदय विद्यालयों में विद्यार्थियों पर होने वाले निम्नलिखित खर्च भी नवोदय विद्यालय समिति द्वारा वहन किए जाते हैं –
▪️ तृतीय वातानुकूलित ट्रेन/वातानुकुलित बस से विद्यार्थियों के यात्रा का खर्च
▪️ चिकित्सा खर्च
▪️ केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड शुल्क