इंदौर में अवंतिका गैस कनेक्शन काटने के नाम पर हो रही है ठगी

इंदौर में अवंतिका गैस कनेक्शन काटने का झांसा देकर ठगी के कई मामले क्राइम ब्रांच के पास पहुंचे हैं। मोबाइल पर एक Apk फाइल डाउनलोड करवाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। इसके चलते पीड़ित के मोबाइल का एक्सेस ठगों के पास पहुंच जाता है और वो आसानी से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर खाते से रुपए निकाल लेते हैं।

45 लोग ठगे जा चुके
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि अब तक 45 शिकायतें इंदौर क्राइम ब्रांच को मिल चुकी हैं। अवंतिका पाइप लाइन गैस कनेक्शन काटने का झांसा देकर ठगी की कई शिकायतें लगातार मिल रही हैं।

इस तरह करते हैं ठगी
दंडोतिया ने बताया कि इसमें पीड़ित के मोबाइल पर एक मैसेज भेजकर बताया जाता है कि आपका बिल का भुगतान अपडेट नहीं हुआ है आज रात 9 बजे तक अगर बिल जमा नहीं होता है तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। इस मैसेज में एक मोबाइल नंबर भी दिया जाता है। इसे अवंतिका गैस कंपनी का मैसेज मानकर पीड़ितों ने उसे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। पीड़ित को बताया गया कि आपको एक Apk फाइल भेज रहे हैं। इसे मोबाइल में डाउनलोड कर लो। इस Apk फाइल को डाउनलोड करते ही बैंक खाते की जानकारी मांगी गई, बाद में एटीएम या डेबिट कार्ड की जानकारी भी उससे ली गई। जानकारी देने की कुछ देर बाद ही पीड़ितों के मोबाइल पर खाते से पैसे कटने के मैसेज आने लगे। यह देखकर पीड़ित परेशान हो गए। उन्होंने फिर उस मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो बताया गया कि यह पैसा जल्दी आपको रिफंड हो जाएगा। बाद में उस नंबर पर फोन उठाना बंद कर दिया गया। इस तरह कुल 26 लाख रुपए की ठगी की गई।

ठगों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर शॉपिंग कर ली
इसकी शिकायत पीड़ितों द्वारा इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा जारी साइबर हेल्प लाइन नंबर पर की गई है। इसमें बैंक खाते और क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर शॉपिंग की गई है। इन शिकायतों की जांच कर अग्रिम कार्रवाई क्राइम ब्रांच कर रही है। दंडोतिया ने बताया की अवंतिका गैस के रजिस्टर्ड ग्राहकों के पास ही इस तरह के मैसेज आ रहे हैं। ठगों द्वारा जो एपीके फाइल डाउनलोड करवाई जाती है वह दरअसल में एक स्क्रीन शेयरिंग एप होता है यह मोबाइल में डाउनलोड होने पर आपके मोबाइल का पूरा एक्सेस ठगों के पास चला जाता है। इस तरह ठग आपके मोबाइल की गैलरी और कांटेक्ट लिस्ट देख सकते हैं। लोगों को चाहिए कि इस तरह के मैसेज प्राप्त होने पर सीधे विश्वास न करते हुए कंपनी से इसकी जानकारी प्राप्त करें। उसके लिए कंपनी द्वारा जारी किए गए अधिकृत नंबर पर संपर्क कर पता करलें कि बिल पेंडिग होने का जो मैसेज उन्हें प्राप्त जो रहा है वह सही है क्या। यह भी देखें कि क्या उनका कोई बिल बकाया है भी या नहीं। कभी भी हेल्पलाइन नंबर गूगल से लेने के बजाय संबंधित कंपनी की अधिकृत वेबसाइट से ही प्राप्त करें। साइबर फ्रॉड के मामलों में जागरूक रहकर ही बचा जा सकता है।

क्या सावधानी रखें
अवंतिका गैस एजेंसी के नाम से की जाने वाली धोखाधड़ी के संबंध में Indore Crime Branch की “Cyber Advisory”

(1). किसी भी अंजान नंबर से आए कॉल पर अंजान व्यक्ति द्वारा स्वयं को अवंतिका गैस से होना बताए जाने पर जल्दबाजी में कभी भी भरोसा न करें।
(2). कॉलर द्वारा आपके संबंध में बताई गई जानकारी पर विश्वास न करते हुए, उसके बताए अनुसार कोई भी एप्लीकेशन या APK. फाइल डाउनलोड न करें।
(3). अनजान व्यक्ति के द्वारा कितना भी भरोसा दिलाने के बाद भी अपनी बैंकिंग एवं निजी जानकारी कभी भी साझा न करें।
(4). किसी भी प्रकार का कोई संदेह होने पर अवंतिका गैस के नजदीकी ऑफिस या ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त संपर्क नंबर से जानकारी प्राप्त करें।
(5). कभी भी बिल भुगतान के लिए Google पर कस्टमर केयर सर्च नही करें, ऑफिशियल वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
(6). फ्रॉड होने पर तत्काल 1930/NCRP पोर्टल या इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर शिकायत करें।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now