इंदौर पुलिस क्राईम ब्रांच द्वारा फिशिंग स्कैम जैसे साइबर फ्रॉड से सावधान रहने के लिए एडवाइजरी वीडियो जारी किया गया है। इसमें ठग द्वारा, ठगने के तरीके और ठगे जाने के बाद उठाए जाने वाले कदम के बारे में बताया गया है।
1️⃣ ऑनलाइन ठगी के इस नए तरीके में साइबर ठग द्वारा फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं। जिसमें कहा जाता है कि आपकी कोरियर/पार्सल डिलेवरी कैंसिल हो गई है।
2️⃣ कोरियर/पार्सल की डिलेवरी कैंसिल होने की वजह गलत एड्रेस होना बताया जाता है।
3️⃣ यूजर को एक लिंक भेजकर एड्रेस को अपडेट करने के लिए कहा जाता है।
4️⃣ जैसे ही यूजर लिंक पर क्लिक करता है उससे एड्रेस डिटेल मांगी जाती है।
5️⃣ एड्रेस डिटेल भरते ही उससे कहा जाता है कि एड्रेस अपडेट करने के लिए उसे नाम मात्र का शुल्क देना होगा।
6️⃣ जैसे ही यूजर शुल्क देने के लिए बैंकिंग डिटेल भरता है उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाता है।
7️⃣ ओटीपी डालते ही उसके अकाउंट से पैसे कटने लगते हैं।
इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह के फ्रॉड होने पर घबराएं नहीं। जितना जल्दी हो सके नेशनल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। अगर साइबर फ्रॉड इंदौर में हुआ है तो 7049124445 पर कॉल करके जितना जल्दी हो सके इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना दें।