इंदौर से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए 16 दिसंबर को रवाना होगी ट्रेन

तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 16 दिसंबर को इंदौर से रवाना होगी।

ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल व नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी। 9 रात व 10 दिन की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी व त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा।

किराया 18 से 39 हजार रुपए तक
👉🏻 18 हजार रुपए प्रति व्यक्ति (SL इकॉनामी श्रेणी)
👉🏻 29 हजार 500 रुपए प्रति व्यक्ति (3AC स्टैंडर्ड)
👉🏻 39 हजार रुपए प्रति व्यक्ति (2AC कम्फर्ट श्रेणी)।

यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
✅ भारत गौरव ट्रेन के विशेष एचएलबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा
✅ ऑन बोर्ड और ऑफ बोर्ड भोजन
✅ सड़क परिवहन और गुणवत्ता युक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा
✅ यात्रा कार्यक्रम अनुसार आवास की व्यवस्था
✅ यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स की सेवा
✅ यात्रा बीमा
✅ ऑन बोर्ड सुरक्षा
✅ हाउस कीपिंग की सेवा

इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन व अधिकृत ऐजेंट से भी करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेलवे स्टेशन कार्यालय में इन नंबरों भी संपर्क किया जा सकता है।

📱 इंदौर – 0731-2522200, 9321901865, 9321901866, 8287931723, 8287931729
📱 भोपाल – 9321901862, 7021091854, 9321901861, 8287931729
📱 जबलपुर – 0761-2998807, 7021091459, 9321901832, 8287931729
📱 नागपुर – 9321901846, 8287931723

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now