गर्मी का मौसम आते ही इंदौर में कुत्तों के काटने के रोज 1000 से अधिक केस आ रहे हैं। लाल अस्पताल समेत शहर के अन्य अस्पतालों में लगी लाइनें इंदौर में कुत्तों का आतंक बयां कर रही हैं। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं कुत्तों के सबसे अधिक शिकार बन रहे हैं। प्रशासन भी अब लगातार बढ़ रहे मामलों से परेशान है और इन्हें नियंत्रित करने के लिए योजना बना रहा है।
लाल अस्पताल के डॉक्टर आशुतोष शुक्ला के मुताबिक रोज 300 से 500 केस सिर्फ लाल अस्पताल में ही आ रहे हैं। जनवरी में लाल अस्पताल में 4535 केस आए और फरवरी में 4024 केस आए, मार्च में यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वहीं शहर के अन्य अस्पतालों में भी कुत्तों के काटने से घायलों की बड़ी संख्या आ रही है। लाल अस्पताल के आंकड़ों को मिलाकर रोज शहर के सभी अस्पतालों में एक हजार से अधिक लोग कुत्तों के काटने से घायल होकर आ रहे हैं। इंदौर के नागरिकों से निवेदन है कि सचेत रहें और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।
इन बातों का विशेष ध्यान रखें
- छोटे बच्चों को अकेला न छोड़ें।
- बुजुर्ग अकेले घूमने जा रहे हैं तो हाथ में सुरक्षा के लिए एक डंडा या अन्य सामान रखें।
- चलती गाड़ी पर कुत्तों के दौड़ लगाने पर घबराएं नहीं, नियंत्रण बनाए