कड़ी ठंड में बेसहारा बुजुर्गों और अनाथ बच्चों को कंबल देने में मदद करें

इंदौर की बस्तियों में हमने कई ऐसे बुजुर्गों और अनाथ बच्चों को तलाशा है जो बड़ी मुश्किल से जीवन यापन कर रहे हैं। इनमें से अधिकतर बुजुर्गों का तो ध्यान रखने वाला भी कोई नहीं है।

वे आसपास के लोगों की मदद से जीवन यापन करते हैं। आपसे जो मदद बन पड़े जरूर करें। आपका हर सहयोग हमारे लिए बहुत बड़ा है। आपसे निवेदन है कि समय निकालकर बुजुर्गों को अपने हाथ से कंबल देने के लिए भी आएं। अलग अलग बस्तियों में अलग अलग दिन कंबल दिए जाएंगे। आप आएंगे तो आपको भी पता चलेगा कि हम कितनी पारदर्शिता और मेहनत से सेवा कार्य कर रहे हैं।

1️⃣ कृष्ण बाग शिक्षा केंद्र – दिनांक – 26 नवम्बर 2024
समय: 3:00 से 5:00 (यह हो चुका है

2️⃣ शिव नगर शिक्षा केन्द्र दिनांक – 27 नवंबर 2024
समय: 4:00 से 6:00

3️⃣ रविदास नगर शिक्षा केंद्र – दिनांक – 27 नवंबर 2024
समय: 4:00 से 6:00

4️⃣ निरंजनपुर शिक्षा केंद्र – दिनांक – 28 नवंबर 2024
समय: 4:00 से 6:00

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now