राज्य सूचना आयुक्त ने आम आदमी से जुड़ी शिकायत को एफ आई आर की कॉपी को सूचना के अधिकार के दायरे में लाने का आदेश दियाl एमपी पुलिस पोर्टल www.mppolice.gov.in पर सिंगल क्लिक से ही प्रदेश के किसी भी थाने में दर्ज FIR देखी जा सकती हैl इसमें 52 जिलों के थाने की FIR देखी जा सकती है, इस पोर्टल पर 12 तरह की सेवाएं हैं, 48 घंटे में आरटीआई से FIR थाने से देने का आदेश हैl
एमपी पुलिस के इस पोर्टल पर सिटीजन सर्विस से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या पर 0755-3501600पर कॉल कर सकते हैंl
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें
Join Now