ये आसान स्टेप्स फॉलो करें, आपको भी मिल सकता है आपका खोया हुआ मोबाइल ।

पुलिस आयुक्त इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त 

श्री राजेश हिंगणकर के निर्देशन में इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित की जा रही
 ‘सिटीजन कॉप एंड्रॉइड फोन’
 एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर एक साल में लगभग 2 करोड़ रुपए की कीमत के 
558 मोबाइल आवेदकों को लौटाए गए हैं। 
ये चोरी किए हुए मोबाइल इंदौर के अलावा लगभग 10 राज्यों में संचालित किए जा रहे थे।
 इंदौर पुलिस के अनुसार तुरंत रिपोर्ट दर्ज होने से मोबाइल मिलने की संभावना बहुत बढ़ जाती है। 
अगर आपके साथ भी मोबाइल चोरी होने की घटना होती है 
तो आप भी घर बैठे इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं :
  1. प्ले स्टोर से सिटीजन कॉप एप डाउनलोड करें (Download)
  2. खोए / चोरी की शिकायत विकल्प का चयन करें (Select Option)
  3. एग्री करें (Agree)
  4. खोई/ चोरी हुई वस्तु का चुनाव करें MOBILE SIM CARD (Select )
  5. पूर्ण फार्म भरें (Fill Complete Form)
  6. बिल / थाने की शिकायत कॉपी, की फोटो अपलोड करें एवं वैकल्पिक नंबर दर्ज करें (Upload photo)
  7. सबमिट करे (Submit)
  8. कनफर्म करें (Confirm)
  9. कंप्लेन नंबर सेव करें (Save)
  10. मोबाईल मिलने पर आपके द्वारा शिकायत में दर्ज ALTERNATE मोबाईल नम्बर पर सूचित किया जाएगा।
0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now