शासकीय अधिकारी/कर्मचारी के भ्रष्टाचारी होने की जानकारी, तो यहां दे सूचना

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के मार्गदर्शन में श्री राजेश सहाय पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर के नेतृत्व में भ्रष्टाचार उन्मूलन की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आर डी मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक लोकाययुक्त इंदौर द्वारा ICAR- Indian institute of Soyabeen research centre में भ्रष्टाचार उन्मूलन के संबंध में सतर्कता एवम् जागरूकता के संबंध में व्याख्यान दिया तथा कर्तव्यनिष्ठा की संस्कृति एवम् राष्ट्र की समृद्धि विषय पर बीएसएफ़ के दो प्रशिक्षण संस्थानों CSWT BSF इंदौर एवम् STC BSF इंदौर में भी व्याख्यान दिया गया। जनता में भी जागरूकता के उद्देश्य से एवम् भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम में सहभागिता के लिए आम जनता के लिए सूचना से संबंधित बोर्ड लगाए गए हैं कि यदि किसी शासकीय अधिकारी/कर्मचारी द्वारा किसी कार्य के लिये रिश्वत की मांग की जा रही हो अथवा अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा कोई भ्रष्टाचार किया जा रहा हो, तो कृपया पुलिस अधीक्षक, विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त कार्यालय इंदौर (फोन नंबर-0731-2533160, 2430100) पर शिकायत/सूचना कर सकते हैं। जनता को संबोधित ये बोर्ड इंदौर शहर के विभिन्न शासकीय परिसरों- एम.वाय. हॉस्पिटल, इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, एमपीईबी, कलेक्ट्रेट एवं जिला पंचायत परिसरों में तथा संभाग के ज़िलों में लगवाए गए हैं।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now