इंदौर में महिलाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण, कंप्यूटर, सिलाई से लेकर कई हुनर सिखाएगी सरकार

भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान द्वारा महिलाओं के कौशल विकास के लिए विभिन्न ट्रेड्स में उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संस्थान द्वारा दिए जाने वाले सभी प्रशिक्षणों की अवधि एक वर्ष रहेगी। संस्थान ने प्रशिक्षण् में इच्छुक महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।

इन ट्रेड में मिलेगा प्रशिक्षण🖥️ कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट – 24 सीट
💼 सेकेट्रियल प्रैक्टिस (अंग्रेजी) – 24 सीट
✍🏻 स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी) – 24 सीट
💄 कॉस्मेटोलॉजी – 24 सीट
👗 पोशाक निर्माण – 40 सीट

योग्यता
✅ आवेदक 10वीं पास हो। पोशाक निर्माण के लिए न्यूनतम 8वीं पास हो।
✅ आवेदक की न्यूनतम आयु 14 वर्ष पूर्ण हो।

इस तरह करें आवेदन
1️⃣ लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्https://shorturl.at/jxDeP
2️⃣ फॉर्म भर कर उसे डाउनलोड करें।
3️⃣ फॉर्म को डाउनलोड करके, उसमें मांगे गए दस्तावेज लगाकर संस्थान में जाकर फॉर्म जमा करें।
4️⃣ आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2024 है।
5️⃣ मेरिट का प्रकाशन 1 अगस्त 2024 को किया जाएगा।
6️⃣ प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2024 सायं 5.30 बजे तक रहेगी।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क किया जा सकता हैः
☎️ फोन – 0731-2991471
🏫 पता – राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (महिला), सुखलिया मेन रोड, नंदा नगर, इंदौर
🌐 वेबसाइट – https://nstiwindore.dgt.gov.in/

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now