इंदौर जिला पंचायत में पानी की परेशानी के लिए Helpline Number -9713729604

जिपं सीईओ सिद्धार्थ जैन ने ग्रीष्मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की उपलब्धता की भी समीक्षा की। जिला पंचायत में पेयजल समस्या दर्ज कराने हेल्पलाइन नंबर (9713729604) जारी किया है। इस नंबर के प्रभारी जगजीत सिंह हैं। उक्त नंबर पर आम ग्रामीण फोन अथवा वाट्सएप से पेयजल समस्या दर्ज करा सकते हैं।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now