सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हर शुक्रवार हेपेटाइटिस और लिवर मरीजों के लिए स्पेशल क्लिनिक

हेपेटाइटस और लिवर के मरीजों की जांच के लिए इंदौर के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब हर सप्ताह एक विशेष क्लिनिक लगाया जा रहा है। यह विशेष क्लिनिक सप्ताह के हर शुक्रवार को गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में दूसरी मंजिल पर चलेगा।

सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया कि एमवाय हॉस्पिटल और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हर माह 100 से अधिक मरीज ऐसे आते हैं, जो हेपेटाइटिस और लिवर की बीमारी से पीड़ित होते हैं। निजी अस्पतालों के मरीजो की संख्या को शामिल कर लिया जाए तो हर महीने लगभग हजार मरीज इलाज के लिए आते हैं। इस बीमारी से पीड़ित मरीजों को कतई लापरवाही नहीं बरतना चाहिए, वरना मृत्यु की संभावना बढ़ जाती है।

यह लक्षण है तो सावधान हो जाएं
👉🏻 शरीर में हर समय थकान और कमजोरी महसूस होना।
👉🏻 मतली आना और बार-बार उल्टी होना।
👉🏻 त्वचा और आखों का पीला पड़ जाना।
👉🏻 पेट में लगातार दर्द बने रहना, भूख न लगना।
👉🏻 गहरे रंग का यूरिन निकलना।
👉🏻 जोड़ों में दर्द बने रहना, आए दिन बुखार बने रहना।
👉🏻 यदि ऐसे लक्षण महसूस होते हैं अथवा नजर आते हैं तो तत्काल डॉक्टर को दिखाएं

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now