लोकसभा चुनाव संबंधी शिकायत के लिए इंदौर पुलिस का हेल्पलाइन नंबर

indore police helpline number for lok sabha election 2024 लोकसभा चुनाव संबंधी शिकायत हेतु इंदौर पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर 7587630100 एवं ई-मेल cpindoreelectioncomplaint@gmail.com किया गया जारी

★ *चुनाव को लेकर पुलिस संम्बंधी कोई भी शिकायत आदि को उपरोक्त नंबर अथवा ईमेल पर भेज कर, करा सकते हैं शिकायत दर्ज, पुलिस द्वारा की जाएगी उचित वैधानिक कार्यवाही।*

आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 16/03/2024 से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इंदौर पुलिस लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। मैदानी स्तर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ ही चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वाले आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण अति आवश्यक है। इंदौर पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर नजर रख कार्यवाही कर रही है और इसमें आमजन के सहयोग से ज्यादा प्रभावी कार्यवाही की जा सकती हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए आचार संहिता के दौरान लोकसभा चुनाव संपन्न होने तक इंदौर पुलिस द्वारा चुनाव संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर *7587630100 एवं ई-मेल cpindoreelectioncomplaint@gmail.com* जारी किया गया है।
इस दौरान चुनाव को प्रभावित करने वाली अथवा चुनाव संबंधी कोई शिकायत हो तो आम नागरिक अपनी शिकायत उपरोक्त नंबर अथवा ईमेल ऐड्रेस पर दर्ज करा सकते हैं। इंदौर पुलिस द्वारा उचित वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। indore police helpline number for lok sabha election 2024

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now