युवाओं को देश की शीर्ष 500 कम्पनियों में इंटर्नशीप का सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत मिलेगा।
इस योजना के अंतर्गत इंदौर जिले में 685 युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर इन कंपनियों द्वारा दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर है।
पीएम इंटर्नशिप के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे, जिनकी आयु 21 से 24 वर्ष के मध्य हो, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10वीं या उससे उच्च हो तथा वे पूर्णकालिक रोजगार एवं शिक्षा में नहीं हो। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को 5 हजार रूपये प्रतिमाह स्टाइफंड एवं इंटर्नशिप पूर्ण होने उपरांत एकमुश्त राशि 6 हजार रूपये प्राप्त होगी। इंटर्नशिप की अवधि 12 माह होगी। इंटर्नशिप हेतु युवा अपना पंजीयन https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर कर सकते हैं। मध्यप्रदेश के युवाओं को देश की शीर्ष 500 कंपनियों में इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे।