आपके आधार कार्ड से किसी ने सिम तो नहीं ली, आसानी से जानें

बेहद आसान प्रक्रिया
◼️ https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पोर्टल पर जाएं।
◼️ इसमें मोबाइल नंबर डालें और कैप्चा और ओटीपी डालें।
◼️ आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम ली गई हैं आपको तुरंत पता चल जाएगा।

आपके आधार कार्ड का किसी ने गलत इस्तेमाल तो नहीं किया, यह भी जानें
✅ myAdhar पोर्टल पर ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री फीचर दिया गया है। इस पर लॉग इन विद ओटीपी पर जाएं।
✅ लॉग इन कर ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री का विकल्प चुनें।
✅ वह अवधि चुनें, जिसकी हिस्ट्री आप देखना चाहते हैं। किसी भी अनजान ट्रांजेक्शन को नोट करें।
✅ हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क के साथ ई-मेल HELP@UIDAI.GOV.IN पर संपर्क कर सकते हैं।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now