महाकाल भस्मआरती 26 से 2 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग बंद

26 दिसंबर से 2 जनवरी तक भस्मआरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद रहेगी। इस दौरान श्रद्धालु भस्मआरती के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग के तहत 1400 स्लॉट उपलब्ध होते हैं, जबकि ऑफलाइन बुकिंग में केवल 300 स्लॉट ही मिलेंगे।

मंदिर प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ के अनुसार, वर्ष के अंतिम दिनों और नव वर्ष के पहले सप्ताह में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के महाकालेश्वर दर्शन के लिए आने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने 26 दिसंबर से 2 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग को ब्लॉक कर दिया है। इस अवधि में ऑफलाइन बुकिंग जारी रहेगी, जिसे एक दिन पहले किया जा सकेगा। इसके लिए त्रिवेणी संग्रहालय के पास स्थित पिनाकी द्वार के निकट एक काउंटर बनाया गया है, जहां रोजाना रात 10 बजे से ऑफलाइन अनुमति के लिए फॉर्म उपलब्ध होंगे।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now