अब चेहरे के वैरिफिकेशन से भी अपडेट हो जाएगा आधार

जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल पहले बने हैं, उन्हें अपने आधार में पता और पहचान अपडेट कराना जरूरी है। इसके ऑफलाइन अपडेशन (केंद्र पर जाकर) कराने में, वैरिफिकेशन के लिए फिंगर प्रिंट, आंखों की पुतलियां और चेहरा तीनों विकल्प हैं।

यदि ऐसे किसी व्यक्ति के ऑथेंटिकेशन में फिंगर प्रिंट नहीं आ पा रही या आंखों की पुतलियां (आइरिश स्कैन) वैरिफाई नहीं हो पा रही तो उनके चेहरे से वैरिफिकेशन कर लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि अपडेशन के लिए जरूरी दस्तावेज में वोटर आईडी सबसे बेहतर विकल्प है। यदि किसी व्यक्ति की वोटर आईडी में, एड्रेस अपडेट है और नाम व सरनेम स्पेलिंग सहित सही है, तो पता और पहचान दोनों वोटर आईडी से ही अपडेट हो जाएंगे। अन्य किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं होगी।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now