सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम से ऑनलाइन ठगी पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

✓ऑनलाइन ठग के द्वारा शासकीय योजना/स्कीम/ सब्सिडी के नाम से किया जा रहा है आमलोगों टारगेट।

✓ठग, शासकीय योजना के लाभ बताने वाले मैसेज के साथ Link या वॉट्सएप के माध्यम से Apk. सॉफ्टवेयर फाइल लोगो को डाउनलोड करवाकर कर रहे है ऑनलाइन ठगी।

✓इंदौर पुलिस की साईबर हेल्पलाइन में “Pm Kisan yojna, Mahila Bal Vikash Vibhag, Income Tax Department” आदि के नाम से योजना बताकर की ऑनलाइन ठगी की शिकायतें हुई है प्राप्त।

ऑनलाइन ठगी की वारदातों की रोकथाम हेतु समय समय पर साईबर एडवाइजरी जारी करने के साथ ही इंदौर पुलिस के द्वारा लगातार ऑनलाइन ठगो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

इसी अनुक्रम में (1). इंदौर के आवेदक को ठग द्वारा कॉल कर कहा कि हम इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से बात कर रहे है और डिपार्टमेंट की नई योजना है जिसमें गरीबों की सहायता की जा रही है, और आवेदक का फर्जी हेल्थकार्ड बनाकर फोन–पे पर पैसे भेजने के नाम से पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर, पैसे ठग गैंग के द्वारा प्राप्त करते हुए आवेदक के साथ 1 लाख 15 हजार रुपए की ठगी की वारदात गई।

(2). इंदौर के दूसरे आवेदक के साथ ऑनलाइन ठग गैंग के द्वारा महिला बाल विकास विभाग का होना बताकर मातृत्व योजना के नाम से पैसे ट्रांसफर करने का बोलकर UPI पेमेंट रिक्वेस्ट भेजकर प्रोसेस करवाते हुए 98 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी की गई।

(3). तीसरे आवेदक के साथ उसके व्हाट्सअप ग्रुप के पीएम किसान योजना की apk. फाइल ठग गैंग के द्वारा भेजी गई, जैसे ही आवेदक के द्वारा apk सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया आवेदक के क्रेडिट कार्ड से 99 हजार रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हो गया।

आमजन के द्वारा शासकीय योजना के लाभ प्राप्त करने के लालच में आकर ठग गैंग के फर्जी निर्देशों का पालन करके अपनी निजी एवं बैंकिंग जानकारी ठग गैंग को देकर या ठग गैंग के द्वारा भेजी गई पेमेंट लिंक/ apk सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करके स्वयं ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे है।

✓✓”शासकीय योजना” के नाम से की जाने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव हेतु इंदौर पुलिस की “Cyber Advisory”

(1). शासकीय योजना के लाभ बताने वाले किसी भी अंजान नंबर या सोशल मीडिया ग्रुप में आए मैसेज पर जल्दबाजी में कभी भी भरोसा न करें और ऐसे मैसेज को इग्नोर करें।

(2). शासकीय योजना/ सब्सिडी/ लोन आदि के लाभ बताने वाले अज्ञात नंबर से वॉट्सएप या अन्य मैसेज पर भेजे गए एप्लीकेशन Link या APK. सॉफ्टवेयर फाईल डाउनलोड कभी न करें।

(3). अनजान व्यक्ति के द्वारा कॉल या मैसेज में शासकीय योजना का लाभ उपलब्ध कराने या स्वयं को शासकीय अधिकारी बताने पर कभी भी भरोसा न करें और अपनी बैंकिंग एवं निजी जानकारी कभी भी साझा न करें।

(5). शासकीय योजना से संबंधित जानकारी हमेशा संबंधित विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से ही प्राप्त करें, या संबंधित विभाग के कार्यालय जाकर स्वयं प्राप्त करें।

(6). फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 / NCRP पोर्टल या इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साईबर हेल्पलाईन नंबर 704912–4445 पर शिकायत करें।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now