साइबर अपराधों में दिन-ब-दिन हो रही बढ़ोत्तरी को देखते हुए पुलिस विभाग की ओर से आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। जिसके तहत, विभाग द्वारा जनता को वॉइस चेंजिंग एप द्वारा आने वाले कॉल्स के प्रति सतर्क रहने की समझाइश दी गई है।
✅ अनजान नंबरों से आने वाले कॉल्स पर विश्वास न करें। चाहे वे सरकारी संस्था या योजना के नाम पर हों।
✅ अनजान व्यक्ति द्वारा मिलने के बुलावे पर सतर्क रहें। अकेले न जाएं, किसी समझदार व्यक्ति को साथ लेकर जाएं।
✅ संदिग्ध व्यक्ति के बारे में अपने परिजनों और मित्रों को सूचित रखें।
✅ यदि कोई परिचित बनकर कॉल करे तो कॉल काटकर उक्त व्यक्ति को उसके निजि नंबर पर कॉल करके पुष्टि करें।
✅ संदेह होने पर तुरंत पुलिस थाने, www.cybercrime.gov.in, या हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें
Join Now