इंदौर में पेंशन धारियों को घर बैठे उपलब्ध करा रहे हैं जीवित प्रमाण पत्र

कुछ वर्ष पहले सरकार ने जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए https://jeevanpramaan.gov.in portal शुरू किया थाl
इंदौर में सर्व सेवा शक्ति महिला मंडल विकलांग और बुजुर्ग पेंशन धारियों को जीवित प्रमाण पत्र घर बैठे ही उपलब्ध करवा रहा हैl
महिला मंडल के सदस्य घर से बाहर निकलने में अक्षम पेंशन धारियों के यहां पहुंचकर उनके फिंगरप्रिंट,आइरिश स्कैन और आधार नंबर की ओटीपी लेकर जीवित रहने का प्रमाण पत्र बना रही हैlअध्यक्ष वर्षा पांडे बताती है कि शहर में कोई भी बुजुर्ग विकलांग या बीमार पेंशनर 9893044490 नंबर पर कॉल करके सूचना दे सकते हैंl महिला मंडल के सदस्य संसाधन लेकर उनके घर घर पहुंच कर वहीं से उनके जीवित रहने का प्रमाण पत्र अपडेट कर देते हैंl
0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now