इंदौर जिले की तहसीलों में बारिश के समय में सड़क की मरम्मत के लिए आम जनता द्वारा की जाने वाली शिकायतों पर कार्यवाही करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा नोडल अधिकारी की नियुक्त कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग इन्दौर के अंतर्गत इन्दौर और महू तहसील पूर्ण तथा आंशिक रूप से सांवेर और देपालपुर तहसीलों के लिए श्री हरेन्द्रसिंह जादौन को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सड़क या पुल-पुलियों से संबंधित शिकायत करने के लिए आम जनता सीधे अधिकारी के मोबाइल नंबर पर 9826237714 संपर्क कर सकती है।
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा आमजनता, जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि इन्दौर जिले के किसी भी मार्ग पर मरम्मत संबंधी या पुल-पुलियों पर पानी आने की सूचना/शिकायत जारी किए गए मोबाईल नम्बर पर फोटोग्राफ सहित भेज सकते हैं या फिर केवल सूचना भी दे सकते हैं। जिससे शिकायत पर तत्काल समुचित कार्यवाही की जा सके। साथ ही शासन की नीति अनुसार आमजन को सुगम यातायात की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
इंदौर शहर में चारों तरफ चारों दिशाओं में अच्छी सड़क बनवाना ही लक्ष्य है
Very good