समर्थन मूल्य पर गेहूँ की बिक्री के लिए इंदौर जिले में अब तक 12 हजार 128 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। किसानों के पंजीयन का कार्य तेजी से जारी है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अतिशीघ्र अपना पंजीयन करा लें। इस वर्ष 2025-26 के लिए गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये घोषित किया गया है। यह गत वर्ष से 150 रुपये अधिक है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने किसानों से आग्रह किया है कि गेहूँ की बिक्री के लिए समय-सीमा में पंजीयन जरूर करायें।
समर्थन मूल्य पर गेहूँ बेचने के लिए पंजीयन जरूरी है। पंजीयन के लिए किसानों को आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाना होंगे। किसानों की सुविधा के लिए इस बार पंजीयन की व्यवस्था को सहज और सुगम बनाया गया है। इससे पंजीयन केन्द्रों में लाइन में लगकर पंजीयन कराने की समस्या से मुक्ति मिलेगी। किसानों को निःशुल्क पंजीयन की सुविधा के लिए 61 पंजीयन केन्द्र बनाये गए है। यह पंजीयन एमपी किसान एप सहित निर्धारित शुल्क देकर एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित सायबर कैफे में भी कराया जा सकता है। इन केन्द्रों द्वारा अधिकतम 50 रुपये प्रति पंजीयन शुल्क लिया जा सकेगा। उक्त केन्द्रों पर पंजीयन सुविधा एवं निर्धारित शुल्क की जानकारी लगाई गई है। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अपना गेहूँ समर्थन मूल्य पर विक्रय करना चाहते है, तो वे अपना पंजीयन जरूर करायें।