संजीवनी क्लिनिक में हेल्थ एटीएम शुरु, जरूरतमंदों को 60 से ज्यादा फ्री जांच और दवा की सुविधा

इंदौर में बीते दिनों कुलकर्णी नगर स्थित संजीवनी क्लिनिक में हेल्थ एटीएम का लोकार्पण हुआ। इस हेल्थ एटीएम के जरिए 60 तरह की जांच की जा सकेंगी, इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा। प्रदेश में संजीवनी क्लिनिक में यह पहला हेल्थ एटीएम है। हेल्थ एटीएम के साथ संजीवनी क्लिनिक में 208 तरह की आवश्यक दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

यह उन नागरिकों के लिए लाभकारी होंगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और महंगी दवाइयों का खर्च नहीं उठा सकते। इस पहल का उद्देश्य शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मशीन के माध्यम से ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन, कोलेस्ट्रॉल, ऑक्सीजन लेवल, ईसीजी, वजन आदि की तुरंत जांच करवाई जा सकेगी।हेल्थ एटीएम का उपयोग सामान्य एटीएम की तरह ही करना होगा। सबसे पहले मोबाइल नंबर डालना होगा। फिर मशीन खुद बताएगी कि क्या करना है। मशीन के पास एक पैरामेडिकल स्टाफ भी होगा। जो जांच में मदद करेगा। सैंपल देने के बाद रिपोर्ट स्क्रीन पर ही देख सकेंगे। इसकी खासियत यह है कि यह मशीन दस मिनट में 60 तरह की जांच कर सकेगी। इतना ही नहीं, मरीज को मोबाइल पर ही जांच रिपोर्ट मिल सकेगी।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now