खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने से लगातार हादसे हो रहे हैं। कई मासूम बोरवेल में अपनी जान गंवा चुके हैं। अब यह हादसे न हों इसके लिए इंदौर कलेक्टर ने पहल की है। उन्होंने कहा है कि इंदौर जिले की सीमा के अंदर खुले हुए नलकूप/बोरवेल की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसकी सूचना कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक जी-12 में जाकर दे सकते हैं अथवा टेलीफोन नम्बर 0731-181 पर एवं अभिनव मिसाल, स्टेनो शाखा मो.न. 9926734403 पर प्रातः 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक दे सकते हैं। कृपया इस मैसेज को हर ग्रुप में शेयर करें ताकि जागरूकता आए और यह हादसे रोके जा सकें।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े
Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें
Join Now