इंदौर के एमवाय में बिना ऑपरेशन के होगा स्लिप डिस्क का इलाज

लंबे समय से दर्द से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में नई अत्याधुनिक आरएफए मशीन (रेडियो फ्रिक्वेंसी एबल्टिम) लाई गई है। निश्चेतना विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष बंजारे ने बताया एमवायएच की ओपीडी में कमरा नंबर 4 में सप्ताह में 4 दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार) को पेन क्लिनिक संचालित हो रहा है।

इस क्लिनिक में दर्द से पीड़ित मरीजों जैसे कमर का दर्द (साइटिका, स्लिप डिस्क), चेहरे का दर्द (ट्राइजेमाइनल न्यूरॉल्जिया), कंधे का दर्द, (फ्रोजन शोल्डर), जोड़ों का दर्द, मांसपेशियों में दर्द, तलवे का दर्द, कैंसर का दर्द व 3 महीने पुराने किसी भी प्रकार के दर्द का इलाज किया जा रहा है। इसका खर्च प्राइवेट अस्पतालों में लगभग 1 लाख रुपए तक होता है। डीन डॉ. संजय दीक्षित व अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने बताया एमवाय में आयुष्मान मरीजों का मुफ्त में व अन्य मरीजों का न्यूनतम शुल्क में इलाज हो रहा है।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now