इंदौर एयरपोर्ट पर लंबी कतारों से मिलेगी निजात

इंदौर एयरपोर्ट पर इस महीने से डिजी यात्रा सेवा शुरू हो चुकी है। इस सेवा के शुरू होने के साथ ही अब यात्रियों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। डॉक्यूमेंट्स भी नहीं दिखाने होंगे। इस सेवा से यात्री बिना लाइन में लगे सुरक्षा जांच तक पहुंच सकेंगे। एंट्री पॉइंट पर लगी स्कैनिंग मशीन से चेहरा स्कैन होने के साथ ही यात्रियों को एंट्री मिल जाएगी। सारा डेटा पहले से ही होगा, ऐसे में डॉक्यूमेंट्स दिखाने की जरूरत नहीं होगी। डिजी यात्रा शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी और उनका समय बचेगा। इंदौर सहित देश के 8 एयरपोर्ट पर यह सेवा शुरू हुई। प्रदेश में इंदौर पहला शहर है, जहां डिजी यात्रा सेवा की शुरुआत हुई।

ऐसे कर सकेंगे डिजी सेवा का उपयोग
◼️ डिजी सेवा फैशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
◼️ इसके लिए यात्रियों को एप डाउनलोड करना होगा। इसमें नाम, फोटो, मोबाइल नंबर, ई-मेल, आधार-ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी की जानकारी डालना होगी। इसके बाद एक डिजी यात्रा आईडी बन जाएगा।
◼️ टिकट बुक करते समय यह डिजी यात्रा आईडी भी डालना होगी। एयरलाइंस कंपनी यह आईडी और डेटा संबंधित एयरपोर्ट को दे देगी।
◼️ एयरपोर्ट पर एंट्रेंस के दौरान यात्री जैसे ही अपना पीएनआर डालेंगे, वहां पर कैमरा चेहरे को कैप्चर कर लेगा। इसके बाद उन्हें सीधे प्रवेश मिल जाएगा।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now