24 मई को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में, इंदौर के ट्रैफिक को दुरुस्त करने के लिए कुछ अहम निर्णय लिए गए हैं। जिसके तहत अब भंवरकुआ से अग्रसेन चौराहे तक शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी, जिससे आम जनता को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने वाली है। इस व्यवस्था को जल्द ही लागू किया जा रहा है। इसी तरह भमोरी से मालवा मिल मार्ग के दोनों ओर और आसपास बस/ट्रक बॉडी मेकर शॉप और मैकेनिक की दुकानों के बाहर खड़े वाहनों और वाहन बॉडी को जब्त किया जाएगा। इससे ट्रैफिक सुगम हो सकेगा।
ट्रैफिक सुधार को लेकर ये होंगे बदलाव
➡️ सत्य साई चौराहा, विजय नगर से स्कीम नं. 54 की ओर जाने वाले मार्ग पर बिजली के पोल को शिफ्ट किया जाएगा।
➡️ नायता मुण्डला बस स्टैंड चालू किए जाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को अन्य विभागों और ऑपरेटर से समन्वय कर शुरू किया जाएगा।
➡️ कनाड़िया अंडर ब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर 3 लेयर फ्लाइ ओवर के निर्माण के कारण हाईवे के दोनों ओर के सर्विस रोड की खुदाई होने से ट्रांसपोर्ट नगर से मुंबई की ओर जाने वाले भारी वाहन लाभ गंगा अंडरब्रिज होकर जाते हैं। इस सर्विस रोड को बारिश के पहले सुधारा जाएगा।
➡️ बिचौली अंडर ब्रिज पर सर्विस रोड को तत्काल ठीक किए जाने को लेकर एनएचएआई से चर्चा हो चुकी है।
इण्डस्ट्री हाउस तिराहा से धोबी घाट की ओर जाने वाला रोड संकरा है। यहां नो पार्किंग संबंधी साईनेज लगाए जाएंगे।
➡️ पलासिया चौराहे पर लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाएगा।
गीता भवन चौराहा पर व्हाइट चर्च से इन्द्रप्रस्थ टॉवर की ओर जाने वाली यात्री बसें ट्रैफिक बाधित करते हैं। यहां डिवाइडर लगाए जाएंगे।
➡️ जीपीओ चौराहा पर लेफ्ट टर्न के लिए अतिक्रमण हटाया जाएगा। चौराहे पर लगे बिजली के पोल भी हटाए जाएंगे।
➡️ छावनी चौराहा पर मिलने वाले चारों मार्गों के अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
➡️ हाई कोर्ट चौराहे से लेफ्ट टर्न लेकर लैंटर्न चौराहे की तरफ के लेफ्ट टर्न को चौड़ा किया जाएगा।
➡️ एमजी रोड पर एलआईसी भवन की ओर आने वाले रोड पर स्पीड ब्रेकर लगाए जाएंगे।
➡️ महू नाका चौराहा पर प्रीकास्ट डिवाइडर को रख कर कट को बंद किया जाएगा।
➡️ गंगवाल बस स्टैण्ड से आने वाले ट्रैफिक के लिए महू नाका चौराहे पर लेफ्ट टर्न के अतिक्रमणों को भी हटाया जाएगा।
➡️ अग्रसेन चौराहे पर भारी वाहन का अत्यधिक दबाव रहता है। चौराहे पर बीच की रोटरी में अग्रसेन महाराज की प्रतिमा लगी है। इसके कारण ट्रेफिक व्यवस्थित नहीं निकल पाता है। यहां सिग्नल लगाए जाएंगे, स्टॉप लाइन और लेफ्ट टर्न पर जेब्रा कॉसिंग बनाई जाएगी।
➡️ टॉवर चौराहा पर लेफ्ट टर्न चौड़ा किया जाएगा।