इंदौर में फ्री बनेंगे गाड़ियों के लायसेंस, नंदा नगर में लगा शिविर

शासकीय ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, आई.टी.आई. परिसर, नंदा नगर में परिवहन विभाग के द्वारा लर्निंग लायसेंस बनाया जाएगा। छात्राओं के लिए यहां निःशुल्क लर्निंग लायसेंस बनाए जाएंगे। दिनांक 12-12-2024 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिन छात्र/छात्राओं को अपना लर्निंग लायसेंस बनवाना हो वे महाविद्यालय में प्रातः 10:30 बजे से उपस्थित होकर लर्निंग लायसेंस बना सकते हैं।

यह दस्तावेज साथ लाएं 👇🏻
1⃣ आवेदक का आधार कार्ड, जिससे आवेदक का मोबाईल नम्बर लिंक हो (छायाप्रति साथ लेकर आवें)।
2⃣ छात्रों के लिये म.प्र. शासन द्वारा निर्धारित फीस रूपये 450/-
3⃣ छात्राओं के लिये निःशुल्क है।
4⃣ समस्त वाहन चालन हेतु आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक हो एवं केवल बिना गियर वाले वाहन चालन हेतु आयु सीमा 16 से अधिक रहेगी।
5⃣ आवेदक का एक पासपोर्ट साईज फोटो।
6⃣ आधार कार्ड मप्र का होना चाहिए।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now