इंदौर में 28 नवंबर तक जुड़वा सकेंगे मतदाता सूची में नाम

चुनाव आयोग के निर्देश पर इंदौर जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है। इसके लिए विशेष अभियान 28 नवंबर तक चलेगा।

इस दौरान कोई भी नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इस दौरान मतदाता सूची से नाम हटाने, संशोधन का काम भी करवा सकेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह ने सभी लोगों से कहा कि वे मतदाता सूची को देख लें। अपना नाम नहीं होने पर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाएं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि 29 अक्टूबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन हो गया है। सभी 2625 मतदान केंद्रों पर प्रारूप मतदाता सूची के संबंध में 28 नवंबर तक दावे/आपत्तियां कार्यालयीन समय में लिए जाएंगे। इस अवधि में जिले में 18 से 19 आयु श्रेणी के भावी मतदाताओं को अपने निवास स्थल के पास के मतदान केंद्र पर उपस्थित होकर सूची में अपना नाम दर्ज करवाना होगा। पूर्व से मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं के निवास स्थल में परिवर्तन हुआ हो, ऐसी स्थिति में पता परिवर्तन अथवा फोटो में संशोधन करवाना हो, तो वे भी करवा सकेंगे। आयोग द्वारा विशेष अभियान की 16-17 नवंबर को कैंप लगाकर यह काम किया जाएगा।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now