इंदौर में अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के लिए नहीं जाना होगा रजिस्ट्रार ऑफिस

इंदौर में प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री अब से संपदा सॉफ्टवेयर 2.0 से होगी। विभाग का दावा है कि अब रजिस्ट्री के लिए न तो रजिस्ट्रार ऑफिस जाना होगा, न फोटो खिंचवाने की मशक्कत, न ही लाइन में लगने की फजीहत होगी।

साइन करने या गवाहों की भी जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन पोर्टल से किसी भी कियोस्क, सर्विस प्रोवाइडर या विदेश से भी प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री का पंजीयन करवा सकेंगे। इस तरह काम करेगा संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर

✅ रजिस्ट्री करवाने वाला खुद डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सबमिट कर सकेगा।
✅ पोर्टल से ही डॉक्यूमेंट लिखा और भेजा जाएगा। अब कागज या स्कैनर पर साइन के बजाय आधार नंबर डीड को सत्यापित करेगा।
✅ पक्षकारों की पहचान आधार व पैन नंबर से होगी।
✅ प्रॉपर्टी की पहचान नक्शे पर गाइड लाइन लोकेशन की जियो टेगिंग से होगी।
✅ जियो टेगिंग से नक्शे का चयन होते ही, प्रॉपर्टी का मूल्यांकन व स्टाम्प ड्यूटी की जानकारी आ जाएगी।
✅ रजिस्ट्री करवाने रजिस्ट्रार ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा (हालांकि यह अनिवार्य नहीं है)। वीडियो केवाईसी या सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से रजिस्ट्री करवा सकेंगे।
✅ पेपरलेस प्रणाली है। रजिस्ट्री के बाद डॉक्यूमेंट पीडीएफ में मेल या वाट्सएप पर ही दोनों पक्षों को मिल जाएंगे।
✅ गवाहों की आवश्यकता नहीं होगी।
✅ यह सॉफ्टवेयर निगम, राजस्व, पंचायती राज, टीएंडसीपी व अन्य विभागों के साथ सर्वर टू सर्वर जुड़ा होगा। रजिस्ट्री के पहले या बाद में यह डेटा विभागों में एक्सचेंज हो सकेगा।

0Shares
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े Join Now
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें Join Now
हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़ें Join Now